कोरोना से हमें क्या सबक मिलता है ? और हमें इससे क्या सीख लेनी चाहिए ?
भी कुछ महीनों पहले आस्ट्रेलिया में 10000 ऊँटों को सिर्फ़ इसलिए मार दिया गया क्यूँकि उनके हिसाब से वो मीथेन गैस का उत्सर्जन कर रहे थे
जिससे जंगलों में आग लग रही है और पानी भी ज़्यादा पी रहे हैं
इस कारण मानव जाती ख़तरे में पड़ रही है
इंसानो को लगता है कि धरती पर जीने का हक़ सिर्फ़ मानव जाती को ही है
नहीं
इस धरती पर दूसरे भी प्राणी रहते हैं और वो भी जीना चाहते हैं
इंसान अपने स्वार्थऔर स्वाद के लिए किसी भी जीव को मार देता है
और अब जब कोरोना बीमारी आयी तो सबको मरने से डर लग रहा है
अगर इस बीमारी में सारी मानव जाती भी ख़त्म हो जाए तो अफ़सोस नहीं होना चाहिए क्यूँकि प्रकृति हमेशा न्याय ही करती है
इसलिए जीयो और जीने दो.
जयगुरुदेव : Be vegetarian 🌱
Right
ReplyDelete