Saturday, March 28, 2020

क्या सच में भारतीय रेल सेवाएं 14 अप्रैल से शुरू हो जाएगी ?




14 अप्रैल के बाद ट्रेन सेवाएं शुरु होने की संभावनाएं केवल 10% हैं। यह लाकडाउन और बड़ेगा, क्योंकि हमने इस लाकडाउन का अभी तक मजाक बना कर रखा है। 7 अप्रैल (14 वाँ दिन 25 मार्च के बाद) तक यदि नये केसेज आना कम होना शुरु हो जाएं, तभी 14 अप्रैल के बाद कुछ उम्मीद की जा सकती है। चीन ने भी बुहान में 2 महीने का लाकडाउन रखा था, तब वहाँ कंट्रोल हुआ।
वैसे चीन से सारे समाचार सेंसर होकर ही आते हैं। लेकिन यह सच है कि उसने सारे विश्व को इस बीमारी में फँसा कर और खुद उबरकर अपनी चाल चल दी है। अब देखना यह है कि विश्व इससे कैसे निपटता है। अभी हम भारतीय तो इसी में खुश हो रहे हैं कि हमारे यहाँ मौते सबसे कम हो रही हैं।
अभी कल देखा नहीं बड़े शहरों से बड़ी संख्या में गरीब मजदूरों का कैसे भीड़ में पलायन हो रहा है।
26/27 मार्च 2020 की रात में खाली मालगाड़ियोंं और खाली पैसिंजर ट्रेन के रैक, जो कि अपनी पेरेंट डिवीजनों और जोनों में लौट रहे थे, में से झाँसी रेलवे स्टेशन से 800 अनअधिकृत यात्री उतारे गये। तुरंत DRM, DM और अन्य रेल अधिकारी स्टेशन पहुँचे। उन यात्रियों का टेम्परेचर चैक कराया और आइसोलेशन में रखकर उनके भोजन की व्यवस्था की और उन्हें बसों और ट्रेनों से भी उनके गंतव्य भिजवाया। वह मजदूर भिण्ड, मुरैना और बुन्देलखण्ड इलाके के थे। 3 संदिग्धों को मेडीकल कालेज भिजवाया।
ऐसे ही छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की लेबर पंजाब, दिल्ली, अहमदाबाद, मुम्बई, हैदराबाद से लौटने को तैयार हैं। कुछ तो पैदल भी चल दिए हैं।
इससे शहरों से गाँवों में संक्रमण फैलेगा और बस हम स्टेज 3 में पहुँच जाँयेंगे।
Note : ये मेरे अपने विचार और अनुमान है। सही उत्तर भविष्य के गर्त में है।  आपकी क्या राय है ,कमेंट करके जरूर बतायें !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

एक सिक्के की कीमत 5 लाख से भी ज्यादा है।   महंगी और सबसे ताकतवर करंसीज की बात हो तो डॉलर और पाउंड का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन दुनिया ...