Sunday, March 29, 2020

क्या कारण है कि बन्दर और बाकी के पशु पक्षी  बीमार नहीं  होते?

एक पुरानी कहावत है- बंदर कभी बीमार नहीं होता. ये कहावत तो आपने जरुर सुनी ही होगी? ख़ास बात ये की ये कहावत सौ प्रतिशत सही है. और यदि बंदर बीमार हो भी गया तो जिंदा नहीं बचेगा, मर जायेगा. क्या आपने कभी सुना है की किसी बंदर को हार्ट अटैक आ गया हो या फिर किसी चिड़िया को डायबिटीज हो गई? कोई भी जानवर न तो आयोडीन नमक खाता है और न ब्रश करता है फिर भी किसी को थायराइड नहीं होता और न दांत खराब होता है.
             Steam Community :: MONKAY                               IS A MONKAY! : aww
क्या आपने कभी सोचा है की बंदर कभी बीमार क्यूँ नहीं होते? बंदर को कभी भी हार्ट अटैक, डायबिटीज , high BP , क्यों नहीं होता है? आपको जानकार हैरानी होगी कि बंदर का जो RH factor है वह सबसे आदर्श है. कोई डॉक्टर जब आपका RH factor नापता है तो वो बंदर के ही RH Factor से तुलना करता है, वह डॉक्टर आपको बताता नहीं यह अलग बात है.
विशेषज्ञों के अनुसार बंदर में कभी कोई बिमारी आ ही नहीं सकती. उसके ब्लड में कभी कॉलेस्टेरॉल नहीं बढ़ता, कभी ट्रायग्लेसाइड नहीं बढ़ती, न ही उसे कभी डायबिटीज होती है. शुगर को कितनी भी बाहर से उसके शरीर में इंट्रोडयूस करो, वो टिकती नहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि बंदर सबेरे सबेरे ही भरपेट खाता है. जो आदमी नहीं खा पाता है, इसीलिए उसको सारी बीमारियां होती है. सूर्य निकलते ही सारी चिड़िया, सारे जानवर खाना खाते हैं. जबसे मनुष्य इस ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर के चक्कर में फंसा, तबसे मनुष्य ज्यादा बीमार रहने लगा है.
वाग्भट जी ने आज से सैंकड़ों साल पहले ही कहा था की सुबह का किया हुआ भोजन सबसे अच्छा है. वाग्भट जी (Vagbhata Sutra) के अनुसार सुबह सूरज निकलने से ढाई घंटे तक यानि 9.30 बजे तक, ज्यादा से ज्यादा 10 बजे तक आपका भरपेट भोजन हो जाना चाहिए और ये भोजन तभी होगा जब आप नाश्ता बंद करेंगे. यह नास्ता का प्रचलन हिंदुस्तानी नहीं है, ये अंग्रेजो की देन है, उन्होंने कहा कि रात्रि का भोजन सूर्य अस्त होने से पहले आधा पेट कर लें, तभी बीमारियों से बचेंगे.
वाग्भट जी (Vagbhata Sutra) के अनुसार सुबह सूर्य निकलने से ढाई घंटे तक हमारी जठराग्नि बहुत तीव्र होती है. हमारी जठराग्नि का संबंध सूर्य से है. हमारी जठराग्नि सबसे अधिक तीव्र स्नान के बाद होता है. स्नान के बाद पित्त बढ़ता है इसलिए सुबह स्नान करके भोजन कर लें तथा एक भोजन से दूसरे भोजन के बीच ४ से ८ घंटे का अंतराल रखें बीच में कुछ ना खाएं और दिन डूबने के बाद बिल्कुल न खायें.[1]
आपको हमारी ये जानकारी कैसी लगी? अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे  शेयर जरुर कर दें ताकि अन्य लोग भी इसका लाभ उठा सकें.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

एक सिक्के की कीमत 5 लाख से भी ज्यादा है।   महंगी और सबसे ताकतवर करंसीज की बात हो तो डॉलर और पाउंड का नाम सबसे पहले आता है. लेकिन दुनिया ...