क्या भारत में लॉकडाउन अवधि और भी बढ़ सकती है? यदि हाँ तो कितनी ?
बढ़ सकती नहीं बल्कि निश्चित रूप से बढ़ेगी संभवतः अप्रैल के अंत तक के लिए या 15 मई के आसपास तक के लिए और ऐसा मै क्यों बोल रहा हूं तो इसके लिए आपको कैलकुलेशन समझनी पड़ेगी, कैसे तो भाई वो ऐसे -
Step 1-अभी कारोना के नए मामले रोजाना बढ़ ही रहे है कम नहीं हो रहे है तो सबसे पहले तो इन बढ़ते हुए मामलों को पहले एक निश्चित लेवल पर लाकर रोकना होगा मतलब मान लीजिए उदाहरण के लिए आज 10 नए मामले आ रहे है, कल 20 नए और परसो तीस तो एक निश्चित दिन पर नए मामलों की संख्या स्थिर हो जाएगी और वो दिन आने में लगभग 14 से 21 दिन लग सकते है।
Coronavirus ceses
933
Active case
827
Active case
827
Deaths:
20
Recovered:
84
Ceses/1M people:
0.7
Step 2-अब जब नए मामलों की संख्या स्थिर हो गई है तो कुछ दिन तक ये स्थिर रहेगी लगभग 7 दिन या उससे भी कम।
Step3-अब ये नए मामले घटना शुरू होंगे और शून्य तक पहुंचेंगे और इस प्रक्रिया ने भी लगभग 14 से लेकर 21 दिन लग सकते है।
Step 4-अब आप सोच रहे होंगे कि फिर तो लॉकडॉउन समाप्त हो जाएगा लेकिन नहीं अब आएगा ऑब्जर्वेशन पीरियड मतलब अब सुनिश्चित किया जाएगा कि कम से कम अगले 7 दिनों तक कोई नए मामले तो नहीं आने लगे।
अब अगर हमारी किस्मत सही रही और हमने लोकडाउन का सही से पालन किया होगा तो पूरा भारत कॉरॉना से मुक्त हो चुका होगा और lockdown हट जाएगा।
अब ऊपर वाले चारो पदो के दिनों को जोड़िए तो आप पाएंगे कि कम से कम 14+7+14+7=42 दिन और ज्यादा से ज्यादा 21+7+21+7=56 दिन।
Note- यह उत्तर 22 मार्च की दिनांक को आधार मानकर लिखा जा रहा है। दूसरी बात ये कि इस lockdown की अवधि कम या ज्यादा करना हमारे हाथ में है यदि हम सही से lockdown का पालन करेंगे तो 15 दिनों तक की कमी की जा सकती हैं और यदि लोग इस lockdownको सीरियसली नहीं लेंगे तो यह अवधि 15 से 30 दिन और बढ़ सकती है। ज्यादा जानकारी इस लिंक पर क्लिक करके देखे।
Note : यह उत्तर किसी को डराने के लिए नहीं लिखा गया है बल्कि इसका उद्देश्य आपको ये बताना है कि आप डेढ़ दो महीने के हिसाब से जो कुछ भी नई चीज सीखनी है उसकी सही योजना बना ले। दूसरी बात ये है कि यह उत्तर यह मानकर लिखा गया है कि इस उत्तर को पढ़ने वाले बहुत ही समझदार लोग है इसलिए इसे पढ़कर परेशान होने की जगह कुछ नया करने या सीखने की सोचे।
No comments:
Post a Comment