साबुन से हाथ धोने पर नष्ट हो जाता है कोरोना वाइरस ?
कोरोना साबुन से हाथ धोने से नष्ट नहीं होता मगर अलग थलग जरूर हो जाता है। अगर इसका वायरस गलती से आपके हाथ पर है ,तब साबुन इसको शरीर मै प्रवेश नहीं करने देता कैसे । आइए जानते है:
कोरोना का चित्र
थोरार्सन कहते हैं, वायरल स्व-विधानसभा प्रोटीन, आरएनए और लिपिड के बीच कमजोर "गैर-सहसंयोजक" संबंध पर आधारित है। ये एक साथ वेल्क्रो की तरह एक साथ काम करते हैं इसलिए आत्म-इकट्ठे वायरल कण को तोड़ना बहुत कठिन है।
—अकेले पानी से धोने से त्वचा की सतह से वायरस को स्थानांतरित करने की संभावना कम होती है।
—साबुन का पानी आम पानी से बिल्कुल अलग होता है। साबुन में एमिफिल्स नामक वसा जैसे यौगिक होते हैं, जो वायरस झिल्ली में पाए जाने वाले लिपिड के समान होते हैं।
– साबुन हाथ की त्वचा और वायरस के बीच परत बनाने का काम भी करता है।
– WHO की सलाह से हाथ धोना
विश्व स्वास्थ्य संगठन दिन में कई बार 20 सेकेंड के लिए अपने हाथों को साबुन से धोने की सलाह देता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन दिन में कई बार 20 सेकेंड के लिए अपने हाथों को साबुन से धोने की सलाह देता है।
क्योंकि साबुन वायरस को घेरने वाली लिपिड परत को भंग करने में विशेष रूप से अच्छा है। यह वायरस के भीतर उन सभी अन्य कमजोर बांडों को भी मिटा देता है। एक बार ऐसा होने पर, वायरस प्रभावी रूप से अलग हो जाता है।
—अगर आपकी हाथ की त्वचा रूखी है, तो साबुन से ठीक तरह अपने हाथों को धोएं ताकि वायरस का खतरा पूरी तरह खत्म हो सके।
– अपनी अंगुलियों के बीच और नाखुनों के अंदर भी ठीक प्रकार से साबुन लगाकर धोएं।
आप सेनिटाइजर भी इस्तेमाल कर सकते हैं,मगर जिसके अंदर 90% एल्कोहोल हो।क्योंकि इससे कम एल्कोहोल वाला सेनिटाइजर वायरस को अच्छे से दूर नहीं कर पाता ।
No comments:
Post a Comment